How To Grow Hair Fast :बालों को जल्दी लंबा कैसे करें

   

How To Grow Hair Fast 

बालों को जल्दी लंबा कैसे करें?

  आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि बालों को जल्दी लंबा करने के लिए हमें क्या करना चाहिए|



1) दो चम्मच ऐलोवेरा जेल में चार चम्मच नारियल का तेल मिलाएं और दो चम्मच प्याज का रस और एक विटामिन ई का कैप्सूल भी डालें इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें और अपने गीले बालों पर लगा लें और इसे 15 मिनट तक यूं ही लगा रहने दे| उसके बाद ठंडे पानी से धो लें| 10 से 15 दिनों में ही आपके बाल 2 से 3 इंचतक लंबे हो जाएंगे| इस रेमेडी को हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं|


2) एक गिलास पानी में एक चम्मच चाय की पत्ती डाल दें और दो प्याज काट कर उसमें डाल दें, फिर उसे 15 मिनट तक गैस पर उबाल लें इसके बाद छान कर निकाल लें और इसको ठंडा कर लें| इसके बाद इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें| इसको हफ्ते में तीन बार बालों में इस्तेमाल करें| ऐसा करने से आपके बाल जल्दी ही लंबे होना शुरू हो जाएंगे| साथ ही बालों में चमक भी आने लगेगी और आपके बाल एंटी फ्रिज भी हो जाएंगे| इसे एक बार बनाकर एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है| उसके बाद फिर नया बनाना होगा|


3) एलोवेरा जेल और अरंडी का तेल बराबर मात्रा में लेकर उनको अच्छे से मिक्स करें| इसके बाद बाल धोने से 1 दिन पहले रात में अपने बालों पर अच्छी तरीके से लगा लें| उसके बाद बालोंको अच्छे से बांधकर सो जाएं| अगले दिन सुबह किसी माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें| ऐसा हफ्ते में दो बार करें| इससे आपके बालों की लंबाई जल्दी ही बढ़ना शुरू हो जाएगी और साथ ही आपके बाल झड़ना भी बंद हो जाएंगे| इसके साथ ही आपके बाल और ज्यादा घने होना भी शुरू हो जाएंगे|


4) एक बर्तन में दो कप पानी ले लें और उसमें आधा चम्मच लौंग डाल दें| उसके बाद इसको गैस पर रख दें और इसको 15 मिनट तक धीमी-धीमी  आंच में उबाल लें| इसके बाद इसको छान लें और इसमें एक नींबू का रस मिला दें और 20-25 बूंद नारियल का तेल भी डाल दें| अच्छे से मिक्स करके एक स्प्रे बोतल में भरकर रख लें और बालों को धोने के बाद गीले बालों पर इसका स्प्रे करें| ऐसा करने से आपके बाल लंबे होना शुरू हो जाएंगे और बालों में कुदरती चमक भी आने लगेगी। आपके बाल बहुत ही घने और मुलायम हो जाएंगे। बालोंमें स्प्रे करने से पहले हर बार बोतल को अच्छे से हिला लें ताकि अंदर का मिक्सचर अच्छे से मिक्स हो जाए।


5) एक चम्मच मेथी दाना ले लें और एक चम्मच कलौंजी ले लें।इन दोनों को अच्छे से कूट लें। उसके बाद 200 मिलीलीटर पानी में डालकर 10 मिनट के लिए धीमी आंच पर उबाल लें। फिर इसको ठंडा करके एक स्प्रे बोतल में भर लें। शैंपू करने से 2 घंटे पहले इसको अपने बालों की जड़ों में अच्छे से लगा लें।इसके बाद अपने बालों की पूरी लेंथ में अच्छे से लगा लें।फिर 2 घंटे बाद अपने बालों को शैंपू कर लें।अगर आप कंडीशनर यूज करती हैं, तो कंडीशनर भी यूज कर सकती हैं। इसे हफ्ते में दो बार यूज करना है। ऐसा करने से आपके सूखे हुए बालों की समस्या खत्म हो जाएगी। स्कैल्प में अगर कोई इंफेक्शन होगा, तो वह भी खत्म हो जाएगा। साथ ही आपके बाल काले हो जाएंगे, झड़ना भी बंद हो जाएंगे और डेंड्रफ की समस्या भी खत्म हो जाएगी और बाल तेजी से बढ़ना भी शुरू हो जाएंगे।


Previous Post Next Post