Get The Corian Glass Skin Naturally :घर बैठे पाएं कोरियन ग्लास स्किन वो भी इन आसान तरीकों से

Get The Corian Glass Skin Naturally 

घर बैठे पाएं कोरियन ग्लास स्किन वो भी इस आसान तरीके से



        एक सुंदर और साफ सुथरी त्वचा पाने के लिए हम सलून में काफी चक्कर लगाते हैं और फिर भी हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिल पाता है।आज हम आपको यहां एक ऐसी रेमेडी बताने जा रहे हैं। इसको अगर आप हफ्ते में एक बार इस्तेमाल करेंगे तो, आपको घर बैठे ही नेचुरल तरीके से ग्लास स्किन प्राप्त हो जाएगी। 


        दो चम्मच बेसन में एक चम्मच शहद और दो चम्मच टमाटर का जूस मिलाकर पेस्ट बना लें। जरूरत के हिसाब से टमाटर का जूस बढ़ा भी सकते हैं। इसके बाद इसको अपने चेहरे पर लगा लें और 2 मिनट मसाज करने के बाद अपना चेहरा धुल लें। इससे आपके चेहरे की सारी टैनिंग चली जाएगी और आपका चेहरा काफी साफ हो जाएगा। इसके बाद एक केले का छिलका लें। उसमें थोड़ी सी हल्दी और शहद डालकर अपने चेहरे पर अच्छे से स्क्रब करें। ऐसा करने से अगर आपको ओपन पोर्स की समस्या है तो, वह ठीक हो जाएगी। इसे धुलने की जरूरत नहीं है। इसके ऊपर एक चम्मच चारकोल और एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसे गुलाब जल से मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसको चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। अगर आपको ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स का इशू है या फिर आपका चेहरा बहुत ज्यादा ओइली हो जाता है और आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा पिंपल हो जाते हैं तो, इस समस्या के लिए यह एक बहुत अच्छा समाधान है। इसके बाद आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल, आधा चम्मच गुलाब जल और इसमें आधा चम्मच कॉफी मिलाकर एक क्रीम बना लें। इसको लगाने से आपकी स्किन हाइड्रेट हो जाएगी और आपके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो आ जाएगा। इसको रात में लगाना है और सुबह उठकर फेस वॉश कर लें। इसके बाद आपके चेहरे पर एक दुल्हन जैसा निखार आ जाएगा।

 इस प्रक्रिया को हफ्ते में एक बार जरूर दोहराएं।



Previous Post Next Post