How to Brighten Your Skin
1) मुलेठी को पीसकर पानी में मिलाकर लगाने से त्वचा का रंग एक ही बार में काफी हल्का हो जाता है| मुलेठी टैनिंग को दूर करने की एक बहुत ही प्रभावी औषधि है|
2) संतरे के छिलके को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत काफी निखर आती है|
3) एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में चार बूंद बादाम का तेल, एक विटामिन ई का कैप्सूल और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर रात में लगाकर पूरी रात छोड़ दे| सुबह आपकी त्वचा ट्यूबलाइट से भी ज्यादा चमकने लगेगी|
4) दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिला लें और फिर एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें| इसके बाद आधा टमाटर लेकर त्वचा पर मसाज करें, फिर इस पेस्ट को उसके ऊपर लगा लें| 20 मिनट बाद पानी से धो लें |आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर काफी निखार आ गया है| यह आपकी त्वचा पर टैनिंग को कम समय में कम करने में बहुत ही असरदार नुस्खा है|
5) एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उसमें एक चम्मच दही मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरहसे अप्लाई कर लें, फिर 1 से 2 मिनट के लिए हल्का-हल्का मसाज करें और फिर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें| इसके बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे की टैनिंग काफी हद तक कम हो गई है और आपका चेहरा काफी चमकने लगा है|
6) दिन में 4 लीटर पानी जरूर पिएं| पानी पीने से हमारी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है, जिससे स्किन डल नहीं हो पाती है और हमारे चेहरे पर कुदरती निखार बना रहता है|
7) एक चम्मच ग्लिसरीन में चार-पांच बूंद नींबू की मिला लें फिर उसमें आधा चम्मच कॉफी पाउडर डाल लें, फिर इसका एक पेस्ट बना लें और इसको चेहरे पर अप्लाई कर लें| इसको 15 मिनट लगा रहने दें| इसके बाद सादे पानी से मुंह धो लें| आप देखेंगे की आपका चेहरा एक बार में ही काफी चमकने लगेगा|