How to brighten your skin ( अपनी त्वचा को गोरा कैसे करें)

     How to Brighten Your Skin



1) मुलेठी को पीसकर पानी में मिलाकर लगाने से त्वचा का रंग एक ही बार में काफी हल्का हो जाता है| मुलेठी टैनिंग को दूर करने की एक बहुत ही प्रभावी औषधि है|


2) संतरे के छिलके को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल और शहद मिलाकर लगाने से त्वचा की रंगत काफी निखर आती है|

3) एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में चार बूंद बादाम का तेल, एक विटामिन ई का कैप्सूल और आधा चम्मच गुलाब जल मिलाकर रात में लगाकर पूरी रात छोड़ दे| सुबह आपकी त्वचा ट्यूबलाइट से भी ज्यादा चमकने लगेगी|


4) दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी लेकर उसमें एक चम्मच चावल का आटा मिला लें और फिर एक चम्मच ऐलोवेरा जेल और दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से पेस्ट बना लें| इसके बाद आधा टमाटर लेकर त्वचा पर मसाज करें, फिर इस पेस्ट को उसके ऊपर लगा लें| 20 मिनट बाद पानी से धो लें |आप देखेंगे कि आपके चेहरे पर काफी निखार आ गया है| यह आपकी त्वचा पर टैनिंग को कम समय में कम करने में बहुत ही असरदार नुस्खा है|


5) एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाकर उसमें एक चम्मच दही मिला लें और एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरहसे अप्लाई कर लें, फिर 1 से 2 मिनट के लिए हल्का-हल्का मसाज करें और फिर 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें| इसके बाद आप देखेंगे कि आपके चेहरे की टैनिंग काफी हद तक कम हो गई है और आपका चेहरा काफी चमकने लगा है|


6) दिन में 4 लीटर पानी जरूर पिएं| पानी पीने से हमारी त्वचा हाइड्रेटेड रहती है, जिससे स्किन डल नहीं हो पाती है और हमारे चेहरे पर कुदरती निखार  बना रहता है|


7) एक चम्मच ग्लिसरीन में चार-पांच बूंद नींबू की मिला लें फिर उसमें आधा चम्मच कॉफी पाउडर डाल लें, फिर इसका एक पेस्ट बना लें और इसको चेहरे पर अप्लाई कर लें| इसको 15 मिनट लगा रहने दें| इसके बाद सादे पानी से मुंह धो लें| आप देखेंगे की आपका चेहरा एक बार में ही काफी चमकने लगेगा|


Previous Post Next Post