How To Lighten Skin Naturally And Permanently At Home
घर पर ही बनाएं त्वचा को गोरा और बेदाग वह भी हमेशा के लिए
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपनी त्वचा का ठीक से ख्याल नहीं रख पाते हैं। जिस कारण त्वचा पर मुंहासे, दाग-धब्बे और भी कई तरीके की प्रॉब्लम्स आ जाती है। जिससे त्वचा डल दिखने लगती है और त्वचा की सारी चमक कहीं खो जाती है और धूप की वजह से हमें टैनिंग भी हो जाती है, जिससे हमारी स्किन का असली निखार कहीं छुप जाता है। आज हम आपको इस लेख में यह बताने का प्रयास करेंगे कि, आप अपनी त्वचा से संबंधित इन अनेक तरीके की परेशानियों को किस प्रकार से प्राकृतिक और सुरक्षित तरीके से दूर कर सकते है।
1) दो चम्मच कच्चा दूध ले लें और उसमें एक चुटकी हल्दी मिला लें। अब इसको कॉटन की सहायता से अपने चेहरे और हाथों पर लगा लें। 20 मिनट बाद धुल लें। एक वीक में ही आपको फर्क नजर आने लगेगा। आपकी स्किन टोन काफी लाइट हो जाएगी।
How Can I Make My Skin Brighter Fast
2) स्किन ब्राइटनिंग और बॉडी पॉलिसिंग स्क्रब बनाने के लिए थोड़ा सा पके हुए चावलों का पानी ले लीजिए। अब इसमें चावल का आटा मिला लीजिए और इसमें एक चम्मच बादाम का तेल या फिर एक चम्मच नारियल का तेल मिला लीजिए और इसको पूरी बॉडी और चेहरे पर लगाकर हल्के-हल्के हाथों से स्क्रब कीजिए। उसके बाद 10 मिनट तक लगा रहने दीजिए। फिर नहा लीजिए। आपकी त्वचा पर जो भी मैल चिपक गया होगा या फिर आपकी स्किन टैन हो गई होगी, वह दो से तीन बार के इस्तेमाल से पूरी निकल जाएगी और आपकी त्वचा का रंग काफी हद तक गोरा हो जाएगा।
3) त्वचा के रूखेपन को दूर करके उसे नरम और मुलायम बनाने के लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच ऐलोवेरा जेल ले लें और उसमें आधा चम्मच नारियल का तेल मिला लें तथा आधा चम्मच शहद मिला लें। अब इसको अपने चेहरे, हाथ पर, जहां की भी त्वचा रूखी हो और फटी हो, वहां पर इसे लगा लें। 10 दिन में आपकी त्वचा बच्चों की तरह मुलायम और सॉफ्ट हो जाएगी और आपकी त्वचा पर एक अच्छी चमक आ जाएगी।
त्वचा को तेजी से गोरा करने के लिए घरेलू उपाय
4) दो चम्मच बेसन ले लें और उसमें दो चम्मच दही मिला लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी डाल लें और आधा चम्मच शहद मिला लें। फिर इसको चेहरे और हाथों पर लगा लें। आपकी सारी टैनिंग चली जाएगी और आपकी स्किन दो सेड तक गोरी हो जाएगी। इसके अलावा आपकी स्किन मुलायम भी हो जाएगी और अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे होंगे तो, वह भी बहुत जल्दी हट जाएंगे।
5) दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लें तथा दो चम्मच कच्चा दूध ले लें। अब इसमें 4 से 5 बूंद नींबू का रस मिला लें। अगर नींबू ना सूट करता हो तो, आप नींबू की जगह टमाटर का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर, हाथों पर और जहां भी टैनिंग हो, वहां लगा लें। 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद मसाज करके धुल लें। यह आपकी टैनिंग को ऐसे हटा देगा जैसे आपको कभी टैनिंग हुई ही नहीं थी और अगर टैनिंग नहीं होगी तो, आपके स्किन के कलर को दो टोन तक गोरा भी कर देगा।