How to prepare Hair mask at home
घर पर बनाएं बालों के लिए ये चमत्कारी हेयर मास्क
आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हम अपने बालों का ख्याल नहीं रख पाते हैं। जिसके कारण हमारे बालों में कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं। इससे बाल झड़ने लगते हैं, कमजोर हो जाते हैं, दोमुंहे हो जाते हैं और सर में रूसी की भी समस्या हो जाती है। उससे बालों की नेचुरल साइन कहीं चली जाती है और हमारे बाल सुखे और बेजान नजर आने लगते हैं। आइए आज हम आपको बालों में होने वाली इन सारी समस्याओं से निजात पाने के लिए कुछ हेयर मास्क बताने जा रहे हैं, जिससे न सिर्फ आपके बालों की समस्याएं दूर होगीं बल्कि आपके हेयर की ग्रोथ भी तेजी से बढ़ेगी।
1) दो चम्मच चावल ले लें और दो चम्मच ओट्स ले लें। अब 2 गिलास पानी मिलाकर इनको मिक्सी में पीस लें। फिर इसको एक छलनी से छान लें। अब इसको गैस पर धीमी आंच में 5 मिनट के लिए पकाएं। अब इसको ठंडा कर लें। अब इसमें दो चम्मच ऐलोवेरा जेल मिलाइए। फिर इसको अच्छे से फेट लीजिये। अब यह थोड़ा गाढ़ा क्रीम की तरह हो जाएगा। फिर इसको अपने बालों पर लगा लीजिए, जड़ों से लेकर नीचे तक के बालों पर। इससे आपके बाल बहुत ज्यादा शाइनी, चमकदार और बहुत ज्यादा मुलायम हो जाएंगे और इससे आपके बाल स्ट्रेट भी हो जाते हैं।
2) अगर आप काले लंबे घने और चमकदार बाल चाहते हैं तो, आपको आपके किचन से यह कुछ सामान लेकर एक सीरम बनाना है। आप एक चम्मच कलौंजी ले लें। एक अदरक का टुकड़ा उसमें घिसकर डालें और एक चम्मच चाय पत्ती, एक चम्मच मेथी दाना, कुछ करी पत्ते, गुड़हल का फूल, गुड़हल के कुछ पत्ते और प्याज के छिलके ले लें और दो गिलास पानी में 10 मिनट के लिए उबाल लें। इसके बाद आप उसको छान लें और ठंडा करके एक बोतल में रख लें और इसको बाल धोने के 1 घंटा पहले लगा लें या फिर एक रात पहले भी लगा सकते हैं। अगर आपको इसमें से कोई चीज नहीं मिलती है तो, आप उसे स्किप भी कर सकते हैं। इससे आपके बाल बहुत जल्दी ही बढ़ने लगेंगे। बहुत सिल्की और चमकदार भी हो जाएंगे और झड़ने भी बंद हो जाएंगे।
3) एक मिक्सी में एक पका हुआ केला ले लें और फिर इसमें दो चम्मच ताजा एलोवेरा जेल डालें तथा एक चम्मच नारियल का तेल भी डाल दें। फिर इसको ग्राइंड कर लें। बाल धोने के आधा घंटा पहले इसको बालों में लगा लें और फिर किसी माइल्ड शैंपू से बाल धुल लें। इससे आपके बाल सुपर शाइनी और मुलायम हो जाएंगे।
4) सिल्की और मुलायम बालों बालों के लिए एक कटोरी में दो चम्मच दही और एक अंडा मिला लें और फिर इसको अच्छे से फेट कर बालों में लगा लें और इसको आधे से 1 घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू कर लें। आपके बाल बहुत खूबसूरत हो जाएंगे।
5) एक पका केला ले लें। इसमें दो चम्मच दही मिला लें और एक चम्मच शहद मिला लें। इसको अच्छे से मिक्स कर लें। इसके बाद इसको अपने बालों में लगा लें और 1 घंटे बाद अपने बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। ऐसा करने से आपके बाल शाइनिंग और सिल्की बनेंगे तथा मुलायम भी हो जाएंगे।
6) अगर घर पर ही केराटिन ट्रीटमेंट चाहिए तो, आप तीन चम्मच उबले हुए चावल का पानी लेकर उसमें दो चम्मच दही मिलाएं और एक चम्मच कैस्टर ऑयल मिला लें। उसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों में 1 घंटे के लिए लगा लें और फिर माइल्ड शैंपू से हेयर वॉश कर लें। आपको घर बैठे ही पार्लर जैसा केराटिन ट्रीटमेंट मिल जाएगा। आपके बाल सुपर साइनी हो जाएंगे। आपके बालों से सारा डैंड्रफ चला जाएगा और आपके बालों में बाकी जो भी प्रॉब्लम होगीं, वह भी सही हो जाएगीं।
अन्य लेख पढे - How to secure your skin from sun tan :त्वचा को धूप से काला होने से