Remedy for pigmentation
( झांइयां ठीक करने के उपाय)
साफ और बेदाग चेहरा किसे अच्छा नहीं लगता, लेकिन चेहरे पर होने वाली झांई यानी की पिगमेंटेशन चेहरे की सुंदरता को खराब कर देती है। आज हम आपको इन झांइयों से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। उम्मीद है, कि इनसे आपको काफी मदद मिलेगी।
1) एक आलू ले लें और उसको कद्दूकस कर लें। फिर उसका जूस निकाल लें। अब एक नींबू आधा काट कर उस आधे नींबू का जूस आलू केजूस में मिला दें। अब इसको अपनी त्वचा पर लगा लें।10 मिनट बाद मुंह धो लें। इससे आपके चेहरे पर होने वाली झांइयां, झुर्रियां और साथ ही पिंपल से होने वाले काले दाग धब्बे आदि ठीक हो जाएंगे और आपके चेहरे की रंगत भी निखर आएगी।
2) एक कटोरी में आधा चम्मच शहद ले लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी मिला दें। अब इसमें एक चम्मच आलू का रस तथा एक चम्मच चावल का आटा मिला दें। अब इन सारी चीजों को अच्छी तरह मिला लें। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपके चेहरे पर होने वाली झाइयां, काले धब्बे ठीक हो जाएंगे और टैनिंग भी सही हो जाएगी। त्वचा में निखार आ जाएगा और इससे त्वचा टाइट भी हो जाती है।
3) एक आलू को दो टुकड़ों में काट लें। अब एक टुकड़े पर चाकू की सहायता से छोटे-छोटे छेद बना लें। अब इसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डालें। सोडा अल्कलाइन होता है। इसके इफेक्ट को कम करने के लिए इसमें चार-पांच बूंदें नारियल के तेल की भी डालें। अब इस आलू को अपने चेहरे पर जहां-जहां झाइयां और काले दाग धब्बे हैं, वहां पर रगड़ें और 15 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद चेहरा धो लें। ऐसा करने से 7 से 8 दिन के अंदर ही आपकी झांइयां और झुर्रियां ठीक हो जाएंगी और अगर आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं, तो वह भी ठीक हो जाएंगे। चेहरा चमकने लगेगा।
4) 1 गिलास गर्म दूध ले लें। अब इसमें दो चम्मच चिया सीड मिला दें। फिर इसको 15 मिनट के लिए रख दें, ताकि चिया सीड अच्छे से फूल जाए। इसके बाद इस दूध को पी लें। ऐसा करने से आपकी झाइयां, झुर्रियां और चेहरे के दाग धब्बे सब ठीक हो जाएंगे।
5) एक कटोरी में दही ले लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी मिला दें। इस मास्क को अपने चेहरे पर लगा लें उसके बाद 5 से 7 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद चेहरा धो लें और अपनी डाइट में दही और छाछ को जरूर शामिल करें। ऐसा करने से आपकी झांइयां कुछ ही दिनों में सही हो जाएंगी और आपके चेहरे पर एक निखार भी आ जाएगा। इससे आपकी त्वचा मैं कसावट भी आती है।
6) एक आलू को लेकर उसका रस निकाल लें। अब इसमें आधा चम्मच फिटकरी को पीसकर मिला लें। अब इसे 5 मिनट तक छोड़ दें, जिससे फिटकरी आलू के रस में अच्छी तरह से मिल जाएगी। अब एक कॉटन की सहायता से इस रस को अपने चेहरे पर लगा लें तथा 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। ऐसा करने से आपकी झांइयां कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएंगी तथा आपका चेहरा बेदाग और सुंदर हो जाएगा।
हमारे अन्य लेख पढे -Benefits Of Mango :आम खाने के फायदे