Anti Aging Face maskझुर्रियाँ हटाकर चेहरे को 10 साल तक जवान बनाए ये चमत्कारी फेस मास्क
1) एक अंडे का सफेद भाग निकल लें और उसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिला लें। अब इसको अच्छे से फेट लें। आपका एंटी एजिंग मास्क तैयार है। अब इसको चेहरे पर लगा लें तथा 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद जब यह मास्क सूख जाए तो आप अपना चेहरा धो लें। आपको तुरंत अपने चेहरे पर टाइटनेस फील होगी। यह मास्क आप हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं।
2) एक चम्मच चिया सीड्स को थोड़े से दूध में भिगो दें। 1 घंटे बाद जब यह फूल जाए, तब इसको मिक्सी में डाल लें। अब मिक्सी में आधा खीरा डाल लें तथा ताजे एलोवेरा का जेल निकाल कर डाल दें। अब इसको अच्छे से पीस लें तथा इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। जब यह पेस्ट सूख जाए तब एक बार दोबारा अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगा लें। 20 मिनट लगा रहने के बाद हल्के गीले हाथों से अपने चेहरे को स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन टाइट और ब्राइट बनेगी तथा मुलायम हो जाएगी।
3) दो पैकेट ग्रीन टी को खोलकर एक कटोरी में ले लें। अब इसमें एक चुटकी हल्दी डालें तथा एक चम्मच दही डालें। इसको अच्छे से मिला लें तथा अपने चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद अपने हाथ गीले करें तथा अपने चेहरे पर अच्छे से स्क्रब कर लें। इसके बाद अपना चेहरा धो लें। इससे आपकी स्किन काफी टाइट हो जाएगी और चमकने लगेगी। आपकी झुर्रियां बहुत जल्दी ही चली जाएगी।
4) एक कांच की कटोरी में दो चम्मच दही, एक अंडे का सफेद भाग ले लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें तथा एक चम्मच चंदन पाउडर मिला लें और इसको अपने पूरे चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। इससे आपका चेहरा ग्लोइंग हो जाएगा और आपकी स्किन टाइट हो जाएगी। आपके चेहरे की सारी झुर्रियाँ, झाइयां और जो भी पिगमेंटेशन हो गया हो, वह सब ठीक हो जाएगा। आपको यह उपाय हफ्ते में दो बार करना है।
5) एक चम्मच घी में एक चुटकी हल्दी मिलाकर अपनी स्किन पर लगा लें। उसके बाद हल्के हाथों से थोड़ी देर तक मसाज करें। इससे आपकी स्किन टाइट हो जाएगी। आंखों के नीचे का पफीनेस सही हो जाएगा और आपकी स्किन काफी ग्लोइंग हो जाएगी।
जरूर पढे :