skin Lightening: चेहरे के साथ पूरे शरीर की रंगत हल्की करें, करें ये कुछ चमत्कारी उपाय

Skin Lightening

चेहरे के साथ पूरे शरीर की रंगत हल्की करें, करें ये कुछ चमत्कारी उपाय

1)  हाथों को गोरा करने के लिए एक नींबू को दो टुकड़ों में काट लें। एक टुकड़े में कॉफी पाउडर लगाकर हाथ पर रगड़ें। 2 मिनट रगड़ने के बाद, इसी नींबू के टुकड़े पर चीनी मिलाकर अपने हाथ पर रगड़ें। 5 मिनट रगड़ने के बाद अपने हाथों को पानी से धो लें। इससे आपके हाथ दो टोन तक गोरे हो जाएंगे। आप यह प्रक्रिया अपने पैरों और शरीर के दूसरे अंगों के साथ भी कर सकते हैं।

2)  एक कटोरे में थोड़े चावल ले लें। उसमें कुछ संतरा के छिलके मिला लें। इसके बाद इसमें 1 इंच हल्दी का टुकड़ा डाल लें। आप चाहे तो आधा चम्मच पिसी हल्दी भी डाल सकते हैं। इसके बाद इसको मिक्सी में पीस लें। अब थोड़ा सा पानी ले लें और इसमें कॉफी पाउडर मिला लें। अब इस कॉफी मिले पानी को मिक्सचर में मिलाकर पेस्ट बना लें तथा 2 मिनट तक रेस्ट के लिए रख दें। इसके बाद आप इस मिक्सचर को अपने पूरे शरीर पर अप्लाई कर सकते हैं। 2 मिनट तक स्क्रब करें। उसके बाद 10 मिनट के लिए इसको छोड़ दें। 10 मिनट बाद  पानी से धो लें, जिससे आपके पूरे शरीर की रंगत काफी ज्यादा निखर जाएगी। 

3)  काले गले को साफ करने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच टमाटर का रस ले लें और दो चम्मच नींबू का रस उसमें मिला लें। उसके बाद आधा चम्मच शहद उसमें डाल दें। इसके बाद एक चुटकी बेकिंग सोडा इस मिक्सर में मिला लें। अब इसको अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद इसको अपने शरीर की डार्क एरिया पर अप्लाई करें, जैसे नेक, कोहनी, अंडरआर्म्स और भी आपके शरीर में जहां पर स्किन काली हो गई हो, वहां पर आप इसे अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के बाद इसे हल्के हाथों से रब करें। 5 से 10 मिनट बाद इसको धो दें। इससे आपकी टैनिंग और आपकी स्किन पर जमा हुआ मैल दोनों ही साफ हो जाएगा और आपकी स्किन काफी लाइट हो जाएगी।

4)  दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले लें और उसमें दो चम्मच चावल का आटा मिला लें। इसके बाद इसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल मिला लें और दो चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब इसका एक अच्छा सा पेस्ट बना लें। अब अपने चेहरे को अच्छे से साफ करके आधा टमाटर लेकर अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। इससे आपका चेहरा काफी क्लीन हो जाएगा। इसके बाद आप यह बनाया हुआ पेस्ट अपने चेहरे पर अप्लाई कर लें। 15 मिनट बाद जब यह सूख जाए तो,  इसमें थोड़ा सा पानी लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद पानी से धो दें। इससे आपका चेहरा काफी निखर जाएगा। आपकी टैनिंग जल्दी ही चली जाएगी और आप अपने चेहरे पर एक चमक देखेंगे। 

5)  चेहरे को गोरा करने के लिए आप एक नाइट क्रीम भी बनाकर रख सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच ऐलोवेरा जेल में, तीन विटामिन ई के कैप्सूल, चार बूंद बादाम का तेल और दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से फैट लें और आपकी नाइट क्रीम तैयार हो जाएगी। इसे आप रोज रात में सोने से पहले लगाकर सोए और यह सुबह तक लगी रहनी चाहिए। इसको लगाने से आपकी त्वचा बहुत जल्दी ही काफी हद तक ब्राइट हो जाएगी। इसके साथ ही इसमें काफी चमक भी आएगी और आपकी त्वचा मुलायम भी हो जाएगी।





Previous Post Next Post